Advertisement
20 March 2024

पीएम मोदी ने पुतिन को दी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और रूसी नेता को उनके दोबारा चुने जाने पर बधाई दी और दोहराया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी टेलीफोनिक बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, उन्होंने कहा कि वे 'भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' को और मजबूत करने पर सहमत हुए।

उन्होंने बताया कि पुतिन को दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए मोदी ने रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

दोनों नेता आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमत हुए।

अधिकारियों ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए, मोदी ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की निरंतर स्थिति को दोहराया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pm narendra modi, russia presidential elections, Vladimir Putin, russia Ukraine conflict
OUTLOOK 20 March, 2024
Advertisement