Advertisement
08 June 2018

क्वांटिकों के निर्माताओं ने माफी मांगी, भारतीय राष्ट्रवादियों को दिखाया था आतंकी हमले की साजिश रचते

file photo

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको को दिखाने वाले एसीबी चैनल नेटवर्क ने हाल में प्रसारित उस एपिसोड को लेकर माफ़ी मांगी है जिसमें भारतीय राष्ट्रवादियों द्वारा मैनहट्टन में आतंकी हमले की साजिश रचने और इसके लिए पाकिस्तान को दोषी ठहहाते हुए दिखाया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, “ब्लड ऑफ रोमियो” टाइटिल से प्रसारित हुए इस एपिसोड को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। भारतीय दर्शकों ने भारत की नकारात्मक छवि पेश करने वाले सीरियल में काम करने को लेकर काफी आलोचना की थी। दर्शकों ने भारत-पाकिस्तान के बारे में बहुत कुछ जाने बगैर दिखाने के लिए लेखकों को भी निशाने पर लिया था।

एसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि एसीबी स्टूडियोज़ और क्वांटिको के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर उन सभी दर्शकों से हाल में दिखाए गए एपिसोड के लिए माफ़ी मांगते हैं।

Advertisement

बयान में कहा गया हैकि इस बात से लोगों को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंची और प्रियंका चोपड़ा को इसके लेकर निशाना बनाया गया जबकि उन्होंने न तो इस एपिसोड की क्रिएट किया, न लिखा और न ही डायरेक्ट किया। प्रियंका चोपड़ा का न तो सीरियल की कास्टिंग से कोई लेना देना है और न ही उन्होंने वो स्टोरीलाइन तैयार की थी। क्वांटिको एक फिक्शन सीरियल है और हमारी इस तरह की कोई मंशा नहीं रही है कि किसी की भावनाओं को आहात किया जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ABC studios, apologized, Priyanka Chopra, Quantico, India, Pakistan
OUTLOOK 08 June, 2018
Advertisement