Advertisement
25 April 2025

अमरीका को झटका! हूती विद्रोहियों ने सात रीपर ड्रोन को मार गिराया

अमरीका को इस हफ्ते तगड़ा झटका लगा है। हूती विद्रोहियों ने इस हफ्ते अमरीका के कम से कम 7 रीपर ड्रोन मार गिराया है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह तीन ड्रोन को गिराया गया था, जिससे पता चलता है कि यमन के ऊपर उड़ने वाले मानवरहित इन वायुयानों को निशाना बनाने की आतंकवादियों की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी हुई है।

नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि ये ड्रोन का इस्तेमाल हमला करने या फिर निगरानी करने के मकसद से किया जा रहा था, जो पानी और जमीन दोनों पर गिर गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक नए और विस्तृत अभियान की शुरूआत करने के आदेश के बाद अमेरिका ने हूतियों के खिलाफ अपने हमलों में बढ़ोतरी की है।

Advertisement

उन्होंने वादा किया कि जब महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे में जहाजों पर हूती अपने हमले बंद नहीं कर देते तब तक वे ‘जबरदस्त घातक बल’ का इस्तेमाल करेंगे। नए अभियान के शुरू होने के बाद से अमेरिका ने हूतियों पर 750 से ज़्यादा हमले किए हैं।

यहां एक अन्य रक्षा अधिकारी ने कहा कि ड्रोन के नष्ट होने का कारण संभवतः शत्रुतापूर्ण गोलीबारी है, फिर भी इन घटनाओं की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी हमलों में वृद्धि से विमानों को खतरा बढ़ सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में सैनिकों, उपकरणों और हितों की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: America, Houthi, Reaper drones, Yemen, surveillance, airstrikes, Donald Trump, maritime corridor, hostile fire, defense strategy
OUTLOOK 25 April, 2025
Advertisement