Advertisement
30 October 2016

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में लश्कर के 19 आतंकी ढेर

गूगल

अफगान सरकार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार सक्रिय आतंकी समूह पर बड़ी कार्रवाई का संकेत है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दंगाम जिले के एयरोगोई गांव में कल शाम किए गए हवाई हमलों में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह के एक बीएम-। रॉकेट लांचर और एक मशीन गन को भी नष्ट कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, लश्कर ए तैयबा के 19 सदस्य मारे गए हैं और आठ अन्य जख्मी हो गए हैं। उसमें कहा गया है कि क्षेत्र को मौजूदा आतंकी समूहों से मुक्त कराने के लिए दंगाम जिले में एक बड़ा अभियान चल रहा है।

बहरहाल, बयान में हवाई हमलों की जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है और सरकार इस पर खामोश है कि क्या अंतरराष्ट्रीय गठबंधन अभियान में शामिल था। खामा ने खबर दी है कि आतंकी समूह पर कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि पड़ोसी नूरीस्तान प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने 2014 के मध्य में कहा था कि लश्कर अफगानिस्तान के पूर्वी भाग में अपना आधार बनाने की कोशिश कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, लश्कर ए तैयबा, सीमावर्ती, पूर्वी कुनार, सुरक्षा बल, हवाई हमला, आतंकी, मौत, अफगान सरकार, अंतरराष्ट्रीय गठबंधन, Afghanistan, Pakistan, Lashkar E Taiyeba, Bordering, Eastern Kunar, Security Forces, Air Strike, Terrorist, Death, Afghan Govt, Internati
OUTLOOK 30 October, 2016
Advertisement