Advertisement
04 May 2015

नेपाल भूकंप में अब तक 41 भारतीयों की मौत

पीटीआाइ

इस भूकंप में कुल 57 विदेशी नागरिक मारे गए थे। बयान में कहा गया, अब तक भूकंप में 7,276 लोग मारे जा चुके हैं और 14,267 अन्य लोग घायल हैं। बयान में कहा गया कि घायल होने वाले लोगों में कम से कम 10 भारतीय शामिल थे। वित्त मंत्री राम शरण महत ने कहा है कि मृतकों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है। इसी बीच, भारतीय वायुसेना के एक दल ने गोरखा जिले के एक सुदूर गांव से 22 बौद्ध भिक्षुओं को बचाया है।

यह जिला 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप का केंद्र था। भारतीय दूतावास के सूत्रों ने यहां कहा कि इन भिक्षुओं को भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से हिनांग गोंपा से बचाया गया। भारत के सबसे युवा एवरेस्ट पर्वतारोही अजर्नु वाजपेयी को भी मकालू बेस कैंप से बचाया गया और काठमांडो लाया गया। वाजपेयी को नेपाल सेना के दल ने पर्वतीय क्षेत्र से बचाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, भूकंप, भारतीय, तबाही, राम शरण महत, वायुसेना, गोरखा जिला, काठमांडो, पर्वतीय क्षेत्र, Nepal, earthquake, Indian, destruction, Ram Sharan Mahat, Air Force, Gorkha district, Kathmandu, Mountain area
OUTLOOK 04 May, 2015
Advertisement