मंसूर की मौत से सकते में आए अफगान तालिबान ने चुना नया नेता
अफगान तालिबान के नियुक्त नए नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा रसूखदार धार्मिक नेता माना जाता है। आतंकवादी संगठन अफगान तालिबान ने एक बयान में कहा, हैबतुल्ला अखुंदजादा को शूरा (सर्वोच्च परिषद) में सर्वसम्मति से इस्लामी अमीरात (तालिबान) का नया नेता नियुक्त किया गया है और शूरा के सभी सदस्यों ने उसके प्रति वफादारी का संकल्प लिया है। बयान में कहा गया कि अमेरिकी बलों के कट्टर शत्रु सिराजुद्दीन हक्कानी और तालिबान संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को नए नेता का सहायक नियुक्त किया गया है। हैबतुल्ला पूर्व नेता मंसूर के दो सहायकों में से एक था। मंसूर शनिवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। इसे पाकिस्तानी जमीन पर किसी शीर्ष अफगान तालिबानी नेता पर पहला अमेरिकी हमला बताया जा रहा है।
कड़े शक्ति संघर्ष के बाद मंसूर को औपचारिक रूप से नेता नियुक्त किया गया था जिसके मात्र नौ महीने बाद मंसूर की मौत आतंकवादी संगठन के लिए एक बड़ा झटका है और इससे तालिबानी नेतृत्व सकते में है। हैबतुल्ला को दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान की सर्वोच्च परिषद में रविवार को शुरू हुई आपात बैठकों के बाद गुट का नया नेता नियुक्त किया गया। तालिबान के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वोच्च परिषद के सदस्य नए संभावित हवाई हमलों से बचने से लिए छिपे हुए हैं और अपनी बैठकों के स्थान को लगातार बदल रहे हैं।