Advertisement
06 October 2015

मुंबई हमलों के बाद थी भारत की हवाई हमले की योजना: कसूरी

इंडिया टुडे टीवी के टु द प्वाइंट कार्यक्रम में करन थापर के साथ बातचीत में कसूरी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंचा था जिसमें रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक भी शामिल थे। कसूरी ने अपनी किताब ‘नीदर ए हॉक, नॉर ए डव’ के इस हफ्ते विमोचन से पहले कहा, ‘मैं तब विदेश मंत्री नहीं था। मुझे एक अमेरिकी राजनयिक का फोन आया कि फलां-फलां आ रहे हैं। हम पहले आपसे बात करना चाहेंगे।’ उन्होंने मैक्केन के हवाले से कहा, ‘हम भारत होकर आए हैं जहां बहुत अधिक आक्रोश है। मुरदीके पर सीमित हमला हो सकता है।’ कसूरी के अनुसार उन्होंने मैक्केन से कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने क्षेत्र में हमले की स्थिति में माकूल जवाब देगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, External Affairs Minister, Khurshid Mahmood Kasoori, जॉन मैक्केन, जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा
OUTLOOK 06 October, 2015
Advertisement