27 April 2015
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश, 26 की मौत
मूसलाधार बारिश से प्रांतीय राजधानी पेशावर और चारसड्डा, नौशेरा जिले विशेष तौर पर प्रभावित हुए हैं। प्रांतीय मंत्री जिया उल्लाह अफरीदी ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल और चारसड्डा तथा नौशेरा के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।