Advertisement
06 April 2015

बांग्लादेशः जमात नेता की फांसी नहीं टलेगी

गूगल

शीर्ष अदालत की चार सदस्यीय पीठ द्वारा जमात के 63 वर्षीय सहायक महासचिव की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने याचिका को खारिज कर दिया। फैसला आने के बाद अटार्नी जनरल महबूब-ए-आलम ने कहा कि मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों के लिए कमर उज जमां को फांसी की सजा देने पर आगे बढ़ने में अब सरकार के समक्ष कोई कानूनी अड़चन नहीं है। उन्होंने कहा कि कमर उज जमां अब एक निश्चित समय सीमा में राष्ट्रपति से क्षमादान की गुहार लगा सकता है। जमात कार्यकर्ताओं द्वारा उत्पात मचाए जाने की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सतर्क कर दिया है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, बीजीबी के जवान पुलिस और त्वरित कार्रवाई बटालियन (आरएबी) जैसी नियमित कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर निगरानी रखेंगे। वर्ष 2013 में बांग्लादेश को हिंसक प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था जब कमर उज जमां के खिलाफ न्यायाधिकरण ने फैसला सुनाया था। आलम ने पहले कहा था कि जेल संहिता के तहत साधारण मौत की सजा पाए अपराधी को फांसी दिए जाने से पहले तैयार होने के लिए 21 दिन का समय मिल जाता है लेकिन युद्ध अपराधियों पर यह व्यवस्था लागू नहीं होती क्योंकि उन पर सुनवाई एक विशेष कानून के तहत होती है जो कि आम अपराध प्रक्रिया संहिता से अलग है।

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने मई 2013 में कमर-उज-जमां को 1971 के मुक्ति संग्राम में पाकिस्तानी सेना का सहयोग करके मानवता के खिलाफ अपराध करने के लिए मौत की सजा सुनाई थी। कमर-उज-जमां को केंद्रीय मेमनसिंह क्षेत्र में जनसंहार, हत्या, अपहरण, प्रताड़ित करना, बलात्कार, उत्पीड़न और यातना के लिए उकसाने का दोषी पाया गया था। उसे उत्तरी शेरपुर में उसके गृहजिले के एक गांव में 164 लोगों की हत्या का दोषी पाया गया था।

Advertisement

सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल तीन नवंबर को उसकी मौत की सजा को बरकरार रखा था। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने संपूर्ण फैसला 18 फरवरी को जारी किया था और इसे आईसीटी को भेज दिया था। आईसीटी ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मृत्यु वारंट जारी कर दिया था। कमर-उज-जमां ने पांच मार्च को इस संबंध में आखिरी कदम उठाते हुए पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में उनके सहयोगियों ने लगभग 30 लाख बांग्लाभाषी लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। बांग्लादेश में युद्ध अपराध के आरोपियों पर देश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में एक विशेष कानून के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है। वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री शेख हसीना की धर्मनिरपेक्ष सरकार द्वारा दो विशेष न्यायाधिकरणों का गठन किया गया। बांग्लादेश ने जब से युद्ध अपराधियों के खिलाफ सुनवाई को प्रारंभ किया है तब से अब तक 13 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। उनमें से सिर्फ एक जमात के संयुक्त महासचिव अब्दुल कादर मोलाह को फांसी पर लटकाया गया है।

कमर-उज-जमां की फांसी के फैसले से देश में जारी हिंसा बढ़ सकती है। विपक्ष का कहना है कि युद्ध अपराधियों के खिलाफ की जा रही सुनवाई राजनीति से प्रेरित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बांग्लादेश, जमात नेता, 1971 का मुक्ति संग्राम, पाकिस्तान, अत्याचार, फांसी, शेख हसीना, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 06 April, 2015
Advertisement