चीन ने डोकलाम में फिर शुरू किया सड़क निर्माण, 1800 सैनिकों ने डाला डेरा
भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर लंबे समय से चल रहे गतिरोध को लगभग खत्म माना जा रहा था। इस बीच चीन ने एक बार फिर इस विवादित क्षेत्र में अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है। इलाके में चीन ने सड़क निर्माण का कार्य भ्ाी फिर से शुरू कर दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में 1600-1800 चीनी सैनिक फिर आ जमे हैं। वे यहां हेलिपैड्स, रोड और शिविरों को बनाने का काम कर रहे हैं।
टीओआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत को रणनीतिक लक्ष्य मिल गया है और अब चीन को दक्षिण की ओर किसी भी स्थिति में सड़क का विस्तार नहीं करने दिया जाएगा। इस क्षेत्र में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवान स्थाई रूप से रहते हैं।
बता दें कि भारत और चीनी सेना सिक्किम क्षेत्र की सीमा के पास डोकलाम में सड़क निर्माण कार्य के कारण आमने-सामने आ गई थी। इस दौरान भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक गतिरोध चला। हालांकि दोनों देशों के अपनी सेनाओं को पीछे करने के फैसले के बाद 28 अगस्त को यह मामला हल हो गया था।