Advertisement
06 November 2017

निर्मला सीतारमण के अरुणाचल दौरे से भड़का चीन, जताई आपत्ति

Twitter

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन भड़क गया है। भारतीय रक्षा मंत्री की यात्रा पर चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि सीतरमण का विवादित क्षेत्र का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए अनुकूल नहीं है। बता दें कि रक्षा मंत्री ने रविवार को चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजा जिले का दौरा किया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीतारमण रक्षा तैयारियों का मुआयना करने के लिए वहां गई थीं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भारतीय रक्षा मंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर आपको चीन की स्थिति के बारे में बिलकुल साफ रहना होगा।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “चीन भारत सीमा के पूर्वी खंड पर एक विवाद है। इसलिए विवादित इलाके में भारत की ओर से यह दौरा संबंधित क्षेत्र में शांति के अनुकूल नहीं है।”

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के माध्यम से मुद्दा हल हो सके और इसकी खातिर माहौल बन सके। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा, वह दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान देखेगा और संतुलित तरीके से हमारी चिंताओं को उसमें शामिल करेगा।”

Advertisement

चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है। वह भारतीय शीर्ष अधिकारियों के इस इलाके के दावे पर नियमित रूप से आपत्ति जताता है। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किमी लंबी है। विवाद के हल के लिए दोनों पक्ष अब तक विशेष प्रतिनिधियों के माध्यम से वार्ता के 19 दौर की बातचीत कर चुके हैं। पिछले महीने रक्षा मंत्री सीतारमण सिक्किम में भारत चीन सीमा पर स्थिति नाथू ला इलाके में गई थीं। वहां उन्होंने सीमा के दूसरी ओर खड़े पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों का अभिवादन भी किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, objects, Nirmala Sitharaman, visit, Arunachal Pradesh
OUTLOOK 06 November, 2017
Advertisement