चीन: रास्ते से गायब हुआ रेडियोधर्मी आइसोटोप, तलाशी अभियान जारी
चीन के पूर्वोत्तर हिस्से में सोमवार को परिवहन के दौरान करीब 20 सेमी उंची एक केन गायब हो गई थी जिसमें रेडियोधर्मी आइसोटोप्स रखे थे। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हीलोंगजियांग प्रांत की दाकिंग ऑयलफील्ड कंपनी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिलिन के सोंगयुआन शहर में कंपनी की ओर से सोमवार को डिलिंग की जा रही थी और उसी दौरान यह केन लापता हुई। दाकिंग ऑयलफील्ड के अनुसार, इस केन में रेडियोधर्मी इंडियम - 113 एम रखा था। हालांकि, केन कैसे लापता हुई इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। घटना के बाद अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना सोंगयुआन में प्रशासन को दी।
लापता केन की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस एवं पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने संयुक्त अभियान छेड़ दिया है। पर्यावरण सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि रेडियोधर्मी तत्व से पर्यावरण को ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन इसके संपर्क में आने से मानव स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। सोंगयुआन की पुलिस ने इस रेडियोधर्मी आइसोटोप्स को खोज कर लाने वाले को 30,000 युआन (4,498 डॉलर) नकद ईनाम देने की पेशकश की है।