Advertisement
24 September 2016

चीन: रास्ते से गायब हुआ रेडियोधर्मी आइसोटोप, तलाशी अभियान जारी

फाइल फोटो

चीन के पूर्वोत्तर हिस्से में सोमवार को परिवहन के दौरान करीब 20 सेमी उंची एक केन गायब हो गई थी जिसमें रेडियोधर्मी आइसोटोप्स रखे थे। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हीलोंगजियांग प्रांत की दाकिंग ऑयलफील्ड कंपनी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिलिन के सोंगयुआन शहर में कंपनी की ओर से सोमवार को डिलिंग की जा रही थी और उसी दौरान यह केन लापता हुई। दाकिंग ऑयलफील्ड के अनुसार, इस केन में रेडियोधर्मी इंडियम - 113 एम रखा था। हालांकि, केन कैसे लापता हुई इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। घटना के बाद अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना सोंगयुआन में प्रशासन को दी। 

लापता केन की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस एवं पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने संयुक्त अभियान छेड़ दिया है। पर्यावरण सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि रेडियोधर्मी तत्व से पर्यावरण को ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन इसके संपर्क में आने से मानव स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। सोंगयुआन की पुलिस ने इस रेडियोधर्मी आइसोटोप्स को खोज कर लाने वाले को 30,000 युआन (4,498 डॉलर) नकद ईनाम देने की पेशकश की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, रेडियोधर्मी आइसोटेप्स, केन, गायब, हलचल, तलाशी अभियान, पर्यावरण विशेषज्ञ, समाचार एजेंसी, शिन्हुआ, दाकिंग ऑयलफील्ड कंपनी, रेडियोधर्मी इंडियम - 113, पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी, China, Radioactive Isotopes, Can, Missing, Kiosk, Search Operation, Xinhua, Environment speci
OUTLOOK 24 September, 2016
Advertisement