Advertisement
09 July 2015

लखवी मामले पर चीन ने मोदी को चिढ़ाया

पीआईबी

गौरतलब है कि पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध संबंधी समिति की बैठक में भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी की रिहाई के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चीन के प्रतिनिधियों ने इस आधार पर अवरोध पैदा कर दिया कि नयी दिल्ली ने पर्याप्त सूचना एकत्र नही किया है। ब्रिक्स सम्मेलन में ‌हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात के बाद कहा था कि दोनो देश द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जबकि मुलाकात से एक दिन पहले ही भारत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई बाधित किए जाने के चीन के कदम को लेकर गहरी चिंता जताई थी। चुनयिंग के मुताबिक  भारत और चीन आतंकवाद के पीड़ित हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद विरोध पर अतंरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वय में संयुक्त राष्ट्र के अग्रणी भूमिका निभाने का समर्थन करता है। लेकिन चुनयिंग ने  संयुक्त राष्ट्र में लखवी मामले पर चीन के स्टैंड का पूरा समर्थन किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, चीन, जकी उर रहमान लखवी, ब्रिक्स, आतंकवाद, China, Lakhvi, india, narendra modi
OUTLOOK 09 July, 2015
Advertisement