नेपाल के विकास के लिए 34 अरब रुपये की वित्तीय मदद देगा चीन, जिनपिंग की घोषणा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन अपने पड़ोसी देश नेपाल को विकास कार्यक्रमों के लिए 56 अरब नेपाली रुपये (34 अरब भारतीय रुपये) की वित्तीय मदद देगा।
नेपाल दौने पर पहुंचे जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति की नेपाली प्रधानमंत्री बिद्या देवी भंडारी के साथ वार्ता के बाद इसकी घोषणा की गई। जिनपिंग शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे थे। पिछले 23 साल में नेपाल जाने वाले वह पहले चीनी राष्ट्रपति है।
द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई
उन्होंने काठमांडू में नेपाली राष्ट्रपति के निवास स्थान शीतल निवास में भंडारी के साथ दोपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। चीनी राष्ट्रपति भारत के दो दिन के दौरे के बाद नेपाल पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि नेपाली पीएम के साथ वार्ता के बाद चीनी राष्ट्रपति ने नेपाल को 56 अरब नेपाली रुपये (चीनी युआन के बराबर) की वित्तीय मदद अगले दो साल में देने की घोषणा की।
चीन ने कई प्रोजेक्टों में दिखाई दिलचस्पी
जिनपिंग ने वार्ता में काठमांडू को तातोपानी ट्रांजिट प्वाइंट को जोड़ने लवाले अरनिको हाईवे को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। 2015 में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त होने के बाद से यह फिलहाल बंद है। चीनी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि यह मार्ग जल्द ही खुल जाएगी।