Advertisement
10 April 2016

भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में डोली धरती

गूगल

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। इसके असर से भारत के भी तकरीबन पूरे उत्तरी भाग में भूकंप के तेज या हल्के झटके महसूस किए गए। खबर लिखे जाने तक नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई थी। भारत में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर तक भूकंप के झटके आए।

पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद समेत लाहौर और पेशावर में झटके महसूस किए गए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार घबराहट में लोग अपने घरों से बाहर आ गए। अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भूकंप, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली
OUTLOOK 10 April, 2016
Advertisement