Advertisement
09 December 2015

चीन में धुंध बढ़ने का असर, ऑनलाइन कंडोम और स्पोर्ट्सवियर की बिक्री बढ़ी

धुंध वाले दिनों में मास्क और एयर प्यूरिफायर जैसी प्रदू‌षण निरोधी वस्तुओं की ऑनलाइन बुकिंग बढ़ने की उम्मीद करना लाजिमी है लेकिन यहां के अधिकारियों ने बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि यहां कंडोम और स्पोर्ट्सवियर की बिक्री बढ़ गई और यह कल्पना से परे है। चीन का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म टोबैको डॉट कॉम द्वारा पिछले हफ्ते जारी सर्च रेटिंग के आंकड़े बताते हैं कि देश के उन शहरों में कंडोम के लिए सर्च करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा पाई गई जहां सबसे ज्यादा धुंध छाई हुई है।

बीजिंग में बुधवार की सुबह हवा बहुत हानिकारक से खतरनाक हो गई, क्योंकि हवा में पीएम :महीन कण: 2.5 का स्तर 365 पहुंच गया है जो कल 256 के स्तर पर था। पीएम 2.5 हवा में प्रदूषकों को मापने का एक पैमाना है। शहर के ऊपर सफेद धुंध उस वक्त छाई हुई है जब अहम जलवायु वार्ता पेरिस में अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है। बीजिंग नगर निगम पर्यावरण निगरानी केंद्र के मुताबिक बृहस्पतिवार तक घना कोहरा छाया रहेगा। ठंडी हवाओं के आने के बाद इसके बृहस्पतिवार दोपहर को छंटने की उम्मीद है।

वर्ष 2013 में बनाई गई चार स्तरीय आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में सर्वोच्च स्तर पर आने वाले रेड अलर्ट के तहत सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया और बाहर होने वाले निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है। रेड अलर्ट बहुत गंभीर स्तर है। इसे कल जारी किया गया था और यह आज सुबह सात बजे से बृहस्पतिवार दोपहर तक कायम रहेगा। अधिकारियों ने कारखानों और यातायात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।         

Advertisement

बीजिंग तथा उत्तर के कुछ शहरों में धुंध की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है और चाइना डेली की खबरों में कहा गया है कि इन्हीं शहरों में कंडोम के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। वहीं भारी धुंध वाले शहरों में स्पोर्ट्सवियर की मांग भी बढ़ी है क्योंकि वहां के लोग शायद हवा के साफ होने के बाद बाहर व्यायाम करने की इच्छा रखते हों। धुंध गुरुवार तक जारी रहने की संभावना जताई गई है और इसके बाद आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है। शायद यही वजह है कि लोग धुंध छंटते ही बाहर घूमने और हनीमून मनाने की योजना के तहत बड़ी मात्रा में कंडोम और स्पोर्ट्सवियर खरीद रहे हों।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Smog, China, Red alert, Tobacco.com, कंडोम, ऑनलाइन बिक्री, धुंध, स्पोर्ट्सवियर
OUTLOOK 09 December, 2015
Advertisement