Advertisement
14 May 2016

बांग्लादेश में एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु की निर्मम हत्या

फाइल फोटो एपी

बांग्लादेश में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु की बेहद निर्मम तरीके से अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार चटगांव पर्वतीय क्षेत्र जिले के बंदरबन के नैखयोंगचारी उपजिला में स्थित बौद्ध मठ के प्रमुख मवांग शोई वू को आज सुबह मठ के कर्मचारियों ने मृत पाया। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने रात में किसी समय भिक्षु का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। पिछले हफ्ते भी देश के राजशाही शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक 65 वर्षीय  मुस्लिम सूफी प्रचारक की गला काटकर हत्या कर दी थी। अभी तक किसी भी समूह ने भिक्षु की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

बांग्लादेश में हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों की हत्या की सिलसिलेवार घटनाएं हुई हैं। हाल में किए गए एक हमले में एक उदारवादी प्रोफेसर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके दो ही दिन बाद देश की पहली समलैंगिक पत्रिका के संपादक को ढाका स्थित उनके फ्लैट में उनके एक दोस्त के साथ निर्ममतापूर्वक मार दिया गया। इनके अलावा भी देश में कई उदारवादी विचार वाले ब्लॉगरों की हत्या हो चुकी है। ये सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है जो कि बहुत चिंता का विषय है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बांग्लादेश, बौद्ध मठ, बौद्ध भिक्षु, मुस्लिम सूफी प्रचारक, हत्या, चटगांव, बंदरबन, राजशाही, अल्पसंख्यक, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर, बुद्धिजीवी, उदारवादी प्रोफेसर, समलैंगिक पत्रिका, संपादक, Bangladesh, Buddhist Monk, Muslim Sufi Saint, Rajshahi, Chalgaon, Liberal Professor, Edito
OUTLOOK 14 May, 2016
Advertisement