Advertisement
29 October 2018

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को भ्रष्टाचार मामले में सात साल की कैद

ढाका की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को सात साल की कैद की सजा सुनाई है। जिया चैरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस से जुड़ा यह मामला था।

आठ साल पहले विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष के खिलाफ एंटी करप्शन कमिशन (एसीसी) की तरफ से केस दायर किया गया था। एसीसी ने खालिदा और तीन अन्य के ऊपर जिया चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए 31.54 मिलियन टका (3,97,435 डॉलर) के भर्जीवाड़े का आरोप लगाया था।

साल 2010 में ओल्डा ढाका जेल हाउस के पास इस कोर्ट का ट्रायल शुरू हुआ। हालांकि, खालिदा जिया ने बीमारी का बहाना बनाकर कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। जिसके बाद जज की तरफ से मुख्य अभियुक्त की गैर-मौजूदगी में ही इस केस का ट्रायल चलाना पड़ा।

Advertisement

इससे पहले, जिया अनाथालय ट्रस्ट ममले में इससे पहले 8 फरवरी को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। उस केस में खालिदा जिया और उनके बड़े बेटे तारिक रहमान समेत पांच लोगों पर उनके 2001 से 2006 के दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के दौरान 20 मिलियन टका (2,53,164 डॉलर) के गबन का आरोप था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former Bangladesh Prime Minister, Khaleda Zia, sentenced, 7 years in jail, corruption case
OUTLOOK 29 October, 2018
Advertisement