Advertisement
04 November 2015

'माहौल ठीक नहीं', गुलाम अली ने रद्द किया दिल्‍ली कंसर्ट

PTI/ File

इससे पहले शिवसेना के विरोध के चलते मुंबई में गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। गुलाम अली का कहना है कि उनके नाम पर राजनीति हो रही है और वह इससे काफी आहत हैं। जब तक चीजें दुरुस्‍त नहीं हो जाती तब तक वह भारत नहीं आएंगे। वह किसी तरह की राजनीति में भी नहीं पड़ना चाहते हैं।

गाैरतलब है कि शिवसेना के विरोध के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुलाम अली को राजधानी में शो करने का न्‍यौता दिया था। यूपी के मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव की पहल पर तीन दिसंबर को लखनऊ में भी गुलाम अली का कार्यक्रम होना था लेकिन उन्‍होंने अपनी भारत यात्रा ही स्‍थगित कर दी है। 

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में गुलाम अली ने कहा कि वह भारत में होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। पिछले दिनों भारत में हुई कुछ घटनाओं से वह काफी आहत हैं। उन्‍होंने कहा, मैं एक गायक हूं और संगीत की बात कर सकता हूं, राजनीति की नहीं। उनके बेट आमिर ने कहा है, जैसे ही माहौल ठीक होगा गुलाम अली भारत जाएंगे। लेकिन मुंबई में जो कुछ हुआ उसके बाद हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते। संगीत के लिए माहौल ठीक होना जरूरी है। वहां इतना कुछ हो रहा है, ऐसे समय हमारा वहां जाना ठीक नहीं होगा। 

Advertisement

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुलाम अली, दिल्‍ली शो, शिवसेना, कार्यक्रम रद्द, गजल सम्राट, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 04 November, 2015
Advertisement