Advertisement
04 March 2018

कृष्णा कुमारी बनीं पाकिस्‍तान की पहली हिन्दू दलित महिला सीनेटर

पाकिस्तान में कृष्णा कुमारी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कृष्णा कुमारी पाकिस्तान की ‘पहली  हिन्दू दलित महिला सीनेटर (राज्यसभा सांसद) बनी हैं।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तरफ से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में थार से कृष्णा कुमारी मुस्लिम देश में पहली हिन्दू दलित  महिला सीनेटर बनीं। बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी ने अल्पसंख्यकों के लिए सीनेट की एक सीट पर उन्हें नामांकित किया था।

1979 में सिंध के नगरपारकर जिले के गांव में कृष्णा कुमारी क का जन्म हुआ था। 16 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी। कृष्णा स्वतंत्रता सेनानी रूपलो कोहली के परिवार से संबंध रखती हैं। कृष्णा के परिजनों ने एक जमींदार की निजी जेल में करीब तीन साल गुजारे थे। 1857 में जब सिंध पर हुए ब्रिटिश हमले के खिलाफ रूपलो ने भी युद्ध में हिस्सा लिया था। गरीबी में पली बढ़ी कृष्णा नौवीं कक्षा में थीं तब उनका विवाह लालचंद से कर दिया गया था। इसके बाद भी उन्होंने शिक्षा से नाता नहीं तोड़ा। उन्होंने 2013 में सिंध यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hindu dalit woman, elected, Pak's senate, historic first
OUTLOOK 04 March, 2018
Advertisement