24 October 2015
राष्ट्रपति की हत्या के आरोप में मालदीव के उप राष्ट्रपति गिरफ्तार
विस्फोट 28 सितंबर को तब हुआ था जब राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम हज कर अपनी पत्नी के साथ मोटरबोट से राजधानी लौट रहे थे। द्वीपों के इस देश का हवाई अड्डा एक अलग द्वीप पर बना है। विस्फोट में गयूम को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनकी पत्नी, एक सहयोगी और एक अंगरक्षक घायल हो गया था। मालदीव में पिछले काफी समय से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है और वहां कुछ समय पहले ही चुनाव के बाद यामीन को राष्ट्रपति चुना गया है। उनके पूर्ववर्ती मोहम्मद नशीद को एक तख्ता पलट में सत्ता से हटा दिया गया था और बाद में उन्हें आतंकवाद के आरोपों में 13 साल के लिए जेल भेज दिया गया। नशीद भारत के करीबी माने जाने थे और उनका सत्ता से हटना भारत के लिए झटका माना गया। अब्दुल्ला यामीन को नई दिल्ली से दूरी बनाकर रखने वाला नेता माना जाता है।