Advertisement
06 March 2017

भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर लाहौर में होगी बातचीत

google

सिंधु जल संधि, 1960 के तहत साल में कम से कम एक बार बातचीत होना अनिवार्य है। इसके तहत ही यह बैठक हो रही है। भारत की ओर से सिंधु जल आयुक्त और विदेश मंत्रालय के अधिकारी इस वार्षिक बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

पीआईसी की पिछली बैठक यहां मई 2015 में हुयी थी।

भारत ने सिंधु नदी जल बंटवारे से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए पाकिस्तान में आगामी बैठक में भाग लेने की बात को कमतर करते हुए कहा था कि इसका मतलब सरकार के स्तर पर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता बहाल होना नहीं है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उरी हमला समेत आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में यह कहते हुये कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, इस संधि की समीक्षा करने के लिए सितंबर में बैठक की थी।

बैठक के बाद अधिकारियों ने घोषणा की थी कि सरकार ने आगे बातचीत रोकने का फैसला किया है। इस संधि के तहत भारत और पाकिस्तान में बारी-बारी से बैठक होना अनिवार्य है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिंधु, जल, वार्ता, भारत, पाकिस्‍तान, sindhu, water treaty, pact, india, Pakistan
OUTLOOK 06 March, 2017
Advertisement