Advertisement
12 February 2016

पाक सरकार से जुड़े तत्व बंद करें आतंकवाद का समर्थन: भारत

twitter

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, भारत में आतंकवादी गतिविधियों में आईएसआई की संलिप्तता संबंधी मुशर्रफ की स्वीकारोक्ति के बाद यह स्पष्ट है और इस पर कोई और स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं। यह पाकिस्तान की सरकार से जुड़े तत्वों के लिए हमारे क्षेत्र में आतंकवाद का समर्थन बंद करने की जरूरत को और मजबूत करती है। साथ ही स्वरूप ने पाकिस्तान से कहा कि वह पाक-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली द्वारा मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी सेना की भूमिका का खुलासा करने के बाद उस आतंकवादी हमले के पीछे के षड्यंत्र का पूरा खुलासा करे। प्रवक्ता ने कहा, हेडली की गवाही मुंबई आतंकवादी हमले के संबंध में है और वह गवाही अपने आप में स्पष्ट है। अब यह पाकिस्तान पर है कि वह जांच करे और मुम्बई आतंकवादी हमले के संबंध में पाकिस्तान में रचे गए पूरे षड़यंत्रत्र का खुलासा करे और सभी संबंधित व्यक्तियों को न्याय के कठघरे में ले आए।

 

प्रवक्ता स्वरूप ने कहा, अजमल कसाब की स्वीकारोक्ति के बाद यदि किसी पुष्टि की जरूरत थी तो हेडली की गवाही उसे फिर स्पष्ट करती है। भारत-पाक विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सचिव एकदूसरे के सम्पर्क में हैं। पाकिस्तान सरकार के पठानकोट आतंकवादी हमले के संबंध में भारत की ओर से दिए गए सबूतों को खारिज कर दिए जाने की खबरों के बारे में स्वरूप ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जांच के संबंध में सम्पर्क में थे और सरकार कुछ मीडिया की खबरों पर नहीं बल्कि आधिकारिक लाइन पर आगे बढ़ेगी।

Advertisement

 

सियाचिन से सेना हटाने संबंधी पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि सियाचिन हमेशा से ही द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया का हिस्सा रहा है और उस पर सही समय पर चर्चा की जाएगी। कश्मीरी अलगाववादियों की यहां बासित से हाल में हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार का रूख बहुत स्पष्ट है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इस मुद्दे पर चर्चा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय तरीके से ही हो सकती है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, गुप्तचर एजेंसी, आईएसआई, आतंकवादी संगठन, लश्करे तैयबा, जैशे मोहम्मद, आतंकवादी, प्रशिक्षण, पूर्व राष्ट्रपति, परवेज मुशर्रफ, भारत, पाकिस्तान सरकार, आतंकवाद
OUTLOOK 12 February, 2016
Advertisement