Advertisement
15 September 2016

भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिख मुंबई हमले की सुनवाई तेज करने को कहा

पीटीआई फाइल फोटो

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि जयशंकर ने बीते छह सितंबर को पत्र लिखा था जिसे नौ सितंबर को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा पाकिस्तान को सौंपा गया। स्वरूप ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस हमले के षड़यंत्रकारियों को न्याय के जद में लाने को लेकर गंभीर है तो उसे सुझावों पर कदम उठाना चाहिए क्योंकि इस पूरे हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी, इसे पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा अंजाम दिया गया था और सभी सबूत पाकिस्तान में हैं। हमले के करीब आठ साल हो जाने के बाद भी पाकिस्तान में अब तक सुनवाई में प्रगति नहीं होने का उल्लेख करते हुए स्वरूप ने कहा, दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हमारे विदेश सचिव ने हाल ही में अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ऐसे सुझाव देते हुए पत्र लिखा जिनसे कानूनी माध्यम से सहयोग के जरिये सुनवाई में प्रगति हो सकती है।

स्वरूप ने कहा कि मुंबई हमले को लेकर पाकिस्तान में अभियुक्तों के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाने में हो रही देरी के बाद यह कदम उठाया गया है। स्वरूप ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी, हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी नागरिक थे और सभी सबूत पाकिस्तान में हैं, लेकिन आठ साल गुजर जाने के बावजूद सुनवाई बहुत धीमी रफ्तार से चल रही है। उन्होंने कहा कि देश का ध्यान आतंकवाद पर अंकुश लगाने पर है तथा सरकार मुंबई हमले की सुनवाई को तेजी से निष्कर्ष तक पहुंचाना चाहती है। प्रवक्ता ने कहा, हम इसकी पेशकश के लिए तैयार हैं कि यह उचित कानूनी माध्यमों के जरिये कैसे किया जा सकता है। बहरहाल उनसे पाकिस्तान के जवाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नहीं पाकिस्तान ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्तान, विदेश सचिव, एस जयशंकर, मुंबई हमला, पाकिस्तानी समकक्ष, विदेश मंत्रालय, विकास स्वरूप, भारतीय उच्चायुक्त, India, Pakistan, Foreign Secretary, S Jaishankar, Mumbai Attack, Pakistani Counterpart, Ministry of External Affairs, Vikas Swarup, Indian High Com
OUTLOOK 15 September, 2016
Advertisement