Advertisement
29 November 2015

नेपाल में भारतीय न्‍यूज चैनल बंद, 13 भारतीय जवान रिहा

AP/file

भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक के मुद्दे पर नेपाल सरकार ने कहा है कि इसके लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया। केबल ऑपरेटर्स ने सीमा पर नाकेबंदी का विरोध करते हुए खुद ही भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल में केबल टीवी ऑपरेटर्स ने 42 भारतीय टीवी चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले सितंबर में भी नेपाल में कुछ समय के लिए भारतीय न्‍यूज चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाई गई थी।  

नेपाल केबल टीवी ऑपरेटर्स के संगठन के अध्‍यक्ष सुधीर पराजुली ने बताया कि उन्‍हें नेपाल की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माओवादी) ने पत्र भेजकर सभी भारतीय टीवी चैनल बंद करने को कहा है। कई ऑपरेटरों को धमकियां भी मिल रही हैं। जिसे देखते हुए हमने भारतीय न्‍यूज चैनल बंद करेन का फैसला किया है बाकी चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है। 

गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए एसएसबी के 13 जवान 

Advertisement

नेपाल ने आज कुछ देर के लिए भारत के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 जवानों को हिरासत में ले लिया जो डीजल तस्‍करों का पीछा करते हुए नेपाल सीमा में घुस गए थे। नेपाल पुलिस के सूत्राें के अनुसार बिहार के किशनगंज की सीमा से लगते झापा जिले के केचना गांव में बाॅर्डर एकाउंट पोस्ट में तैनात नेपाल के आर्म्‍ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) ने आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एसएसबी के 13 जवानों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी के चार जवानों के पास आधुनिक हथियार थे। सभी 13 कर्मियों को कुछ देर के लिए केचना के एपीएफ शिविर में रखा गया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया है। 

भारतीय अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी के 13 कर्मियों का गश्ती दल क्षेत्र में तैनात 12वीं एसएसबी बटालियन के दो जवानों-कांस्टेबल रोशन और रामप्रसाद की टीम के पीछे-पीछे अनजाने में नेपाली सीमा में घुस गया। यह दल नेपाल की सीमा में करीब 50 मीटर अंदर खूंटानमणि गांव पहुंच गया जहां उसे ग्रामीणों ने घेर लिया। गौरतलब है कि एसएसबी ही नेपाल से लगती 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा की रखवाली करता है। पिछले हफ्ते भारत से लगती सीमा के नजदीक दक्षिणी नेपाल में एसएसबी की कथित गोलीबारी से चार नेपाली नागरिक घायल हो गए थे।

- एजेंसी इनुपट 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, मधेसी आंदोलन, भारतीय न्‍यूज चैनल, प्रतिबंध, सीमा सुरक्षा बल
OUTLOOK 29 November, 2015
Advertisement