Advertisement
22 February 2016

आईएसआईएस ने ही की बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या

courtesy: bdnews24.com

ऑनलाइन जिहादी गतिविधियों पर नजर रखने वाले निजी समूह इंटेलिजेंस ग्रुप की रिपोर्ट में बताया गया कि कल सोनापोता गांव में 50 वर्षीय जनेश्वर रॉय की चाकू और बंदूक का इस्तेमाल कर हत्या कर दी गई। उत्तरी पंचागढ़ जिले के देवीगंज उपजिला में हुए इस हमले में दो श्रद्धालु भी घायल हो गए थे। अमेरिका स्थित निजी साइट समूह ने कहा कि आईएस से जुड़े अमाक न्यूज एजेंसी की एक विज्ञप्ति में आईएसआईएस ने जिम्मेदारी का दावा किया है। हालांकि इस दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती है।

 

किसी हिंदू पुजारी पर हमले का यह पहला मामला है जबकि देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय पर पिछले छह माह के दौरान यह पांचवां हमला है जिसमें संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों द्वारा शिया मुसलमानों और उदार सूफी प्रचारकों पर किए गए हमलों की घटनाएं शामिल हैं। मंदिर के पूजारी रॉय ने वर्ष 1998 में इस मंदिर की स्थापना की थी और तब से इसके प्रमुख और मुख्य पुजारी के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश और दक्षिणपंथी जमात-ए-इस्लामी का संबंध इस हत्या से हो सकता है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खूंखार, आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट, बांग्लादेश, भारत, सीमा, मंदिर, हिंदू पूजारी, नृशंस हत्या, अल्पसंख्यक, जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश, दक्षिणपंथी, जमात-ए-इस्लामी
OUTLOOK 22 February, 2016
Advertisement