Advertisement
17 July 2016

हत्‍यारे भाई के बोल, मैंने कंदील को शान के लिए मारा

google

कंदील का भाई उनके फेसबुक पोस्ट और विवादित वीडियोज से परेशान था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को ही कंदील की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को कंदील की हत्या का शक उसके भाई वसीम पर था। जो कि वारदात के बाद से फरार था। जिला पुलिस प्रमुख अजहर अकरम ने बताया कि कंदील की मौत गला घोंटने से हुई।

पुलिस ने यह भी बताया कि कंदील को अपने ही परिवार से मॉडलिंग छोड़ने और सोशल मीडिया से हटने की धमकी मिली थी। कंदील का भाई पहले ही फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर उसे धमकी दे रहा था।

इंटरनेट सेंसेशन मानी जाने वाली कंदील किसी अज्ञात जगह पर रह रहीं थी। पाक अधिकारियों के मुताबिक कंदील बलोच के पूर्व पति ने दावा किया कि बलोच की हत्या कर दी गई। इससेे पहले भी बलोच ने कई बार दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, मॉडल, कंदील बलोच, हत्‍या, मुल्‍तान, भाई, हिरासत, ऑनर किलिंग, honour killing, kandeel baloch, brother, multan, pakistan, model, murder, custody
OUTLOOK 17 July, 2016
Advertisement