Advertisement
23 March 2015

वित्तीय जालसाजी में खालिदा को समन

एपी

एक स्‍थानीय अदालत ने खालिदा जिया, उनकी बहू और दो पोतियों को 34 लाख डॉलर के कर्ज जालसाजी मामले में समन भेजा है। खालिदा के अलावा उनके दिवंगत बेटे अराफात रहमान कोको की पत्नी शर्मिला रहमान सिथी तथा उनकी पोतियों जफिया रहमान एवं जाहिया रहमान को समन किया गया है। ये तीनों मलेशिया में रहती हैं। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।

मलेशिया में बीते 24 जनवरी को कोको की मौत हो गई थी। इसके बाद सोनाली बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने आठ मार्च को अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बांग्लादेश, खालिदा जिया, जालसाजी, समन, बैंक, बीएनपी
OUTLOOK 23 March, 2015
Advertisement