Advertisement
20 June 2016

पाकिस्तान: ओम लिखी चप्पलें बेचने वाला व्यक्ति ईश निंदा के आरोप में गिरफ्तार

गूगल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस ने उस दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है जो ओम छपे जूते-चप्पल बेच रहा था। पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल (पीएचसी) के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार वांकवानी ने बताया, दुकानदार को गिफ्तार किया गया है और ओम छपे जूतों को भी जब्त किया गया है। वांकवानी ने कहा कि पुलिस ने पाया है कि विवादित जूते लाहौर के एक निर्माता से खरीदे गए थे और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस से बात की जा रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि चाहे अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक, किसी भी धर्म का अपमान करना अनैतिक और अनुचित है।

 

वांकवानी ने इस मुद्दे पर उनसे मिलने आए एक हिन्दू प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए कहा, सरकार को ईशनिंदा कानून के तहत अपराधियों को सजा के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। पीएचसी ने तांडो आदम खान क्षेत्र में अधिकारियों और सिंध सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया था जब उसे हिन्दू समुदाय ने इस बात से अवगत कराया गया कि पवित्र शब्द ओम लिखे हुए जूते बेचे जा रहे हैं। पीएचसी के मुख्य संरक्षक ने कहा कि इन जूतों की बिक्री पाकिस्तान में हिन्दुओं का अपमान है क्योंकि जूतों पर ओम शब्द का प्रयोग करना ईशनिंदा है। स्थानीय अखबारों ने खबर दी कि इसी तरह के जूते दक्षिण सिंध प्रांत में कुछ अन्य जगहों पर भी बेचे जा रहे हैं जहां बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिन्दू रहते हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, पवित्र हिंदू शब्द, ओम, जूते-चप्पल, गिरफ्तार, ईश निंदा, अल्पसंख्यक समुदाय, विरोध, सिंध प्रांत, पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल, मुख्य संरक्षक, रमेश कुमार वांकवानी, Pakistan, Holy Hindu Word, Om, Shoes, Arrest, Blasphemy, Minority Community, Protest, Sindh region, Paki
OUTLOOK 20 June, 2016
Advertisement