Advertisement
24 May 2017

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का इस्तीफा, शेर बहादुर देउबा को मिल सकती है कमान

File photo

नेपाल से बड़ी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेपाली मीडिया के हवाले से यह अहम खबर दी है। एजेंसी के मुताबिक पुष्प कमल दहल राष्ट्रपति बिद्याधर भंडारी को इस्तीफा सौंपने के लिए निकल पड़े हैं। 

बताया जा रहा है कि पुष्प कमल दहल गुरुवार को संसद को संबोधित करने के बाद इस्तीफा देने वाले थे। लेकिन विपक्षी दल के हंगामे के बाद स्पीकर ने संसद को फिलहाल स्थगित कर दिया है। विपक्षी दल के सदस्य तराई जिले में स्थानीय इकाइयों की संख्या बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे।

प्रचंड के इस्तीफा देने के बाद नेपाली कांग्रेस केे प्रमुख शेर बाहादुर देउबा नेपाल के अगले प्रधानमंंत्री हो सकते हैं। इस पर पिछले साल अगस्त में दोनों के बीच सहमति बनी थी।

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nepal, PM Pushpa Kamal Dahal resigns
OUTLOOK 24 May, 2017
Advertisement