कश्मीर पर अड़ा पाकिस्तान, वार्ता की कोशिशों को झटका
राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जब तक कश्मीर एजेंडे पर नहीं होगा कोई वार्ता नहीं होगी। पाकिस्तान अपनी गरिमा और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और जब तक कश्मीर का मुद्दा एजेंडे में शामिल नहीं होगा, भारत के साथ कोई वार्ता प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी।
पिछले हफ्ते रूस के उफा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अजीज ने कहा कि यह तनाव हटाने पर केंद्रित एक अच्छी शुरूआत है। अजीज ने मुंबई आतंकवादी हमला मामले में लश्कर-ए-तैयबा आपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी के खिलाफ सुनवाई पर कहा कि पाकिस्तान को इस संबंध में भारत से ज्यादा सूचना और सबूत की दरकार है। भारत इस बात से नाराज है कि 2008 के मुंबई हमला मामले में मुकदमा लगभग नहीं चला है और लखवी को अदालत ने बरी कर दिया क्योंकि पाकिस्तान सरकार आवश्यक सबूत मुहैया कराने में नाकाम रही।
अजीज ने यह भी कहा कि शरीफ ने मोदी के साथ मुलाकात में समझौता विस्फोट मामले में ज्यादा सूचना मांगी है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रूस के उफा में मोदी और शरीफ की तकरीबन एक घंटे की मुलाकात हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी।