पाकिस्तान में बिक रही ओम लिखी चप्पलें
पाकिस्तान में योग दिवस का विरोध पिछले साल खूब हुआ था। इस बार भी दबे स्वर में ओम के उच्चारण को लेकर बात हो रही है। पाकिस्तान के लोग योग के दौरान भी ओम बोलना नहीं चाहते हैं। यह अलग बात है कि इसी शब्द को अपने जूते पर देखने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है।
पाकिस्तान हिंदू परिषद (पीएचसी) के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार ने सिंध सरकार और यहां के स्थानीय इलाके तांडो आदम खान में जूते पर ओम के निशान लगाने की निंदा की और शिकायत की। उन्होंने कहा, हमने सिंध सरकार और तांडो आदम खान के स्थानीय अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया है कि ओम लिखे जूते न बेचे जाएं।
कुमार ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तांडो आदम खान में कुछ दुकानदार ईद के मौके पर ऐसे जूते बेच रहे हैं जिस पर ओम लिखा हुआ। इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन जूतों की तस्वीरें हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई हैं और इन जूतों को दुकानों से फौरन हटाए जाने की मांग की है।
पाकिस्तान हिंदू सेवा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि चूंकि ओम हिंदुत्व का एक पवित्र धार्मिक प्रतीक है जो ईश्वर के एक होने की बात करता है इसलिए पाकिस्तान के प्रगतिशील और सकारात्मक चेहरे के लिए इस एकेश्वरवाद का शांतिपूर्वक संरक्षण कीजिए। स्थानीय सिंधी अखबारों के मुताबिक इस तरह के जूते सिंध में कुछ अन्य स्थानों पर भी बेचे जा रहे हैं।