Advertisement
20 June 2016

पाकिस्तान में बिक रही ओम लिखी चप्पलें

फेसबुक

पाकिस्तान में योग दिवस का विरोध पिछले साल खूब हुआ था। इस बार भी दबे स्वर में ओम के उच्चारण को लेकर बात हो रही है। पाकिस्तान के लोग योग के दौरान भी ओम बोलना नहीं चाहते हैं। यह अलग बात है कि इसी शब्द को अपने जूते पर देखने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है। 

पाकिस्तान हिंदू परिषद (पीएचसी) के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार ने सिंध सरकार और यहां के स्थानीय इलाके तांडो आदम खान में जूते पर ओम के निशान लगाने की निंदा की और शिकायत की। उन्होंने कहा, हमने सिंध सरकार और तांडो आदम खान के स्थानीय अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया है कि ओम लिखे जूते न बेचे जाएं।

कुमार ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तांडो आदम खान में कुछ दुकानदार ईद के मौके पर ऐसे जूते बेच रहे हैं जिस पर ओम लिखा हुआ। इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन जूतों की तस्वीरें हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई हैं और इन जूतों को दुकानों से फौरन हटाए जाने की मांग की है।

Advertisement

पाकिस्तान हिंदू सेवा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि चूंकि ओम हिंदुत्व का एक पवित्र धार्मिक प्रतीक है जो ईश्वर के एक होने की बात करता है इसलिए पाकिस्तान के प्रगतिशील और सकारात्मक चेहरे के लिए इस एकेश्वरवाद का शांतिपूर्वक संरक्षण कीजिए। स्थानीय सिंधी अखबारों के मुताबिक इस तरह के जूते सिंध में कुछ अन्य स्थानों पर भी बेचे जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pakistan, om, shoes, sindh, पाकिस्तान, ओम, जूते, सिंध
OUTLOOK 20 June, 2016
Advertisement