Advertisement
12 December 2016

बाजवा ने सर्जिकल स्‍ट्राइक से निशाने पर आए आईएसआई प्रमुख को हटाया

google

जनरल बाजवा ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।

अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नए आईएसआई प्रमुख मुख्तार को खुफिया क्षेत्र का व्यापक अनुभव है। उन्होंने इस्लामाबाद में आतंक रोधी विंग की खुफिया एजेंसी का नेतृत्व किया है। उन्हें 1983 में सेना में भर्ती किया गया था।

हाल ही में प्रोन्नति पाए ले. जनरल बिलाल अकबर को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया गया है। एनडीयू के मौजूदा अध्यक्ष ले. जनरल नजीर बट को पेशावर (11 कॉ‌र्प्स) का कॉ‌र्प्स कमांडर बनाया गया है। पाक सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर के मौजूदा प्रमुख ले. जनरल असीम सलीम बाजवा को मुख्यालय में आईजी आ‌र्म्स बनाया गया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, बाजवा, आईएसअाई, सर्जिकल स्‍ट्राइक, सेना, pak army, isi, surgical strike, pm modi, bajwa
OUTLOOK 12 December, 2016
Advertisement