Advertisement
21 April 2016

पाक सेना प्रमुख ने 11 बड़े सैन्य अधिकारियों को किया बर्खास्त

गूगल

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 11 सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। एक लेफ्टिनेंट जनरल, एक मेजर जनरल, पांच ब्रिग्रेडियर, तीन कर्नल और एक मेजर को सेना प्रमुख ने हटाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दो सैनिकों को भी बर्खास्त किया गया है। इस कदम से कुछ दिनों पहले जनरल राहील शरीफ ने हर स्तर पर जवाबदेही की मांग करते हुए कहा था कि जब तक भ्रष्टाचार की समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर दिया जाता तब तक आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ चल रही जंग स्थायी शांति और स्थिरता नहीं ला सकती।

 

हालांकि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किए जाने के संदर्भ में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन स्थानीय टेलीविजन चैनल ने इसको लेकर खबर दी है। जनरल शरीफ की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किए जाने का इस संदर्भ में भी खासा महत्व है कि हाल ही में पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के लोगों के नाम आने के बाद से सियासत गर्म है। पनामा पेपर्स लीक के माध्यम से यह खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री शरीफ के दो बेटों और एक बेटी ने विदेश में कथित तौर पर खाते खोले और कंपनियां बनाईं। ऐसा माना जाता है कि सेना प्रमुख के फैसले का राजनीतिक रुप से सरकार पर भी असर हो सकता है और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग तेज हो सकती है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, सेना प्रमुख, जनरल राहील शरीफ, भ्रष्टाचार, आरोप, वरिष्ठ जनरल, सेवा से बर्खास्त, कार्रवाई, महत्व, पनामा पेपर्स लीक, प्रधानमंत्री, नवाज शरीफ, लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल, ब्रिग्रेडियर, कर्नल, मेजर
OUTLOOK 21 April, 2016
Advertisement