Advertisement
02 September 2016

राहिल शरीफ ने दी चुनौती, पाक दुश्‍मनों के नापाक इरादों से अनजान नहीं

गूगल

 

राहिल ने पीएम मोदी और खुफिया एजेंसी राॅ RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का उल्‍लेख खास तौर किया और उसके बाद कहा कि पाकिस्तान की सभी सीमाएं सुरक्षित हैं। राहिल शरीफ गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के अब तक की प्रगति की जानकारी देने के लिए आयोजित सेमिनार को संबाेधित कर रहे थे। 

उन्‍होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और हम चीन के साथ आर्थिक गलियारे की पूरी तरह सुरक्षा करने का आश्वासन देते हैं। इसके बाद शरीफ ने कहा कि चीन इस क्षेत्र के कल्याण और विकास के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गलियारा बन जाने के बाद गिलगित-बाल्टिस्तान भी चीन के शहरों जितना विकसित हो जाएगा।

Advertisement

राहिल ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कहती है। वे अपने वतन के लिए लड़ रहे हैं, और जिस तरह से पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ काम किया है वैसा दुनिया की किसी भी सेना ने नहीं किया है।

गौर हो कि चीन, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रास्ते ग्वादर पोर्ट तक आर्थिक गलियारा बना रहा है। जिसका भारत ने विरोध किया है। भारत का कहना है कि पीओक विवादित क्षेत्र है। साथ ही चीन इस गलियारे के बनने के बाद भारत की गतिविधियों पर नजर रख सकेगा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, भारत, पीएम मोदी, ग्‍वादर, चीन, आर्थिक गलियारा, राहिल शरीफ, सेना, आतंकवाद, terrorism, pakistan, india, gwader, china, CPEC, raheel sharif, pm modi
OUTLOOK 02 September, 2016
Advertisement