कराची के नागरिकों को पहचान पत्र साथ रखना जरुरी
रेंजर्स के एक प्रवक्ता ने सोमवार देर रात बताया कराची के नागरिकों से उनके वास्तविक राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईसी) हर समय साथ रखने को कहा गया है। जांच के दौरान कोई भी अगर बिना पहचान पत्र के पाया गया तो उसे हिरासत में ले कर उससे पूछताछ की जा सकती है।
प्रवक्ता के अनुसार, राष्ट्रीय पहचान पत्र की फोटोकॉपी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कराची की सफाई के लिए कानून बनाने वाली एजेंसियां बेहतरीन काम कर रही हैं लेकिन नागरिकों को भी उनका समर्थन करने की जरूरत है।
एक सूत्र ने बताया ऐसी आशंका है कि कबायली इलाकों में जारी सैन्य अभियान से बच कर भागने के बाद कई उग्रवादी कराची में तथा अन्य शहरी इलाकों में शरण लिए हुए हैं।
उसने बताया कि रेंजर्स के नवीनतम कदम का लक्ष्य विदेशी नागरिकों और उन अवैध प्रवासियों को खदेड़ना है जिन्होंने या तो फर्जी राष्ट्रीय पहचान पत्र बना लिए हैं या गैर कानूनी तरीके से शहर में रह रहे हैं।
हालिया दिनों में रेंजर्स और पुलिस ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कुछ उग्रवादियों को मार गिराया था और कुछ को गिरफ्तार कर लिया था, जो अशांत कबायली इलाकों में हुए ड्रोन हमलों में घायल होने के बाद इलाज के लिए कराची में सुरक्षित जगहों पर छिपे हुए थे।
पाकिस्तानी बलों ने पिछले साल उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर कबायली जिलों सहित अशांत इलाकों में तालिबान और अन्य उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था जो अभी चल रहा है।
बताया जाता है कि देश के सबसे बड़े शहर और वित्तीय केंद्र कराची में बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी या बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अफ्रीकी महाद्वीप सहित कुछ अन्य देशों से आए शरणार्थी रह रहे हैं।