Advertisement
10 April 2017

नवाज शरीफ ने पार्टी नेताओं से कहा, राहील शरीफ पर टिप्पणी न करें

गूगल

पूर्व सैन्य प्रमुख की इस नियुक्ति का विरोध कई पाकिस्तानी नेताओं, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, पत्राकारों, बुद्धिजीवियों ने किया है। इन लोगों ने किसी सेवानिवृत्त जनरल के किसी विदेशी सैन्य गठबंधन से जुड़ने के फैसले पर सवाल उठाया है।

प्रधानमंत्री ने पाया कि उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के वरिष्ठ नेता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

रेडियो पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शरीफ के हवाले से कहा, नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन के नेताओं को जनरल (सेवानिवृत्त) राहील शरीफ के बारे में कोई भी विवादित बयान देने से रोक दिया है।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश पूर्व सैन्य प्रमुख की शानदार सेवाओं के लिए उनकी सराहना करता है।

शरीफ के निर्देशों से कुछ ही दिन पहले सिंध के गवर्नर मोहम्मद जुबैर ने जनरल राहील शरीफ को एक आम जनरल बताया था और कहा था कि उन्हें इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए।

जुबैर ने कहा, राहील शरीफ को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। तभी तो जब उन्हें अपने हक का जमीन का टुकड़ा आवंटित किया गया, सब उस पर भी हैरानी जताने लगे।

उन्होंने कहा, वह किसी भी अन्य जनरल की तरह आम जनरल हैं और यह उनका अधिकार है वह खुद को मिली जमीन को अधिगृहित करें। उनके साथ उचित व्यवहार करें। उन्हें ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें। इससे उनके लिए ही समस्याएं खड़ी होंगी।

जुबैर दरअसल उस खबर का हवाला दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि जनरल राहील शरीफ को उनकी सेवाओं के लिए खेती की जमीन दी गई है। सिंध के गवर्नर ने कहा, सउदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख के तौर पर उनके (राहील के) काम को भी असाधारण चीज के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि एक आम व्यक्ति के तौर पर यह उनका परम अधिकार है।

राज्य एवं सीमांत क्षेत्रा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल कादिर बलूच ने पिछले माह कहा कि जनरल राहील शरीफ को इस विवादित पद को स्वीकार नहीं करना चाहिए।

जनरल राहील शरीफ उक्त गठबंधन की कमान इस माह संभालने वाले हैं। इस गठबंधन को मुस्लिम नाटो कहा जा रहा है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, Prime Minister, Nawaz Sharif, barred, party leaders, controversial statements, former army chief, Gen Raheel Sharif, पाकिस्तान, पूर्व सैन्य प्रमुख, जनरल राहील शरीफ, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, विवादित बयान
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement