Advertisement
27 July 2018

आम चुनाव परिणामों के बाद बोले नवाज शरीफ, पाक की राजनीति को दूषित कर देगा ये 'चोरी का जनादेश'

file Photo

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव के परिणाम को ‘चोरी का जनादेश’ करार देते हुए चेताया कि ‘दागदार और संदिग्ध’ परिणाम का देश की राजनीति को दूषित कर देगा।

नवाज ने चुनाव परिणामों पर जताया संदेह 

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, अडियाला जेल में मिलने आने वालों से बातचीत के दौरान पीएमएल-एन के पूर्व प्रमुख ने फैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के चुनाव परिणामों पर संदेह जताया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पीएमएल-एन के उम्मीदवारों की स्थिति बहुत अच्छी थी, लेकिन उन्हें पराजित घोषित कर दिया गया है।

Advertisement

लंदन में चार लक्जरी फ्लैट के मालिकाना हक के मामले में जेल में बंद शरीफ, उनकी बेटी मरियम शरीफ और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर के लिए गुरूवार मुलाकात का दिन होता है।

खराब कामकाज के बावजूद इमरान की पार्टी PTI को ‘जीत दिलाई’

जेल में शरीफ से मुलाकात के बाद कई नेताओं ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पूर्ववर्ती सरकार के खराब कामकाज के बावजूद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को ‘जीत दिलाई’ गई है। वहां पहले भी पीटीआई की सरकार थी।

चोरी से प्राप्त किया गया यह दागदार और संदिग्ध जनादेश: शरीफ 

शरीफ का कहना है कि 2013 के आम चुनावों के मुकाबले इस बार पूर्व क्रिकेटर खान की हालत खस्ता थी। अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, शरीफ का कहना है कि चोरी से प्राप्त किया गया यह दागदार और संदिग्ध जनादेश पाकिस्तान की राजनीति को दूषित कर देगा।

पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर इकबाल जफर झागरा, मरियम के पुत्र जुनैद सफदर, महनूर सफदर, मरियम की पुत्री मेहरू निशा, पूर्व मंत्री मरियम औरंगजेब और पीएमएल-एन के मीडिया संयोजक मोहम्मद मेहदी ने जेल में शरीफ और मरियम से भेंट की। शरीफ के डॉक्टर ने भी जेल से उनसे मुलाकात की।

इमरान की पार्टी पीटीआई को मिली 269 सीटों में से 109 सीटें

गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के आम चुनावों के नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए गए हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि इमरान खान की पार्टी, तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनी है। हालांकि उसे सरकार बनाने के लिए और सांसदों की जरूरत होगी।

 

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि खान की पीटीआई ने 269 सीटों में से 109 सीटें जीती है। वहीं, शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग को 63 सीटें मिली हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी रही जिसे 39 सीटें मिली है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pak polls, stolen, results, tainted, Nawaz Sharif
OUTLOOK 27 July, 2018
Advertisement