Advertisement
17 May 2016

लड़के-लड़कियों के साथ बैठने पर पाकिस्तानी विश्वविद्यालय ने लगाई रोक

गूगल

पाकिस्तान के लाहौर स्थित सरगोधा विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक परिपत्र जारी कर कक्षाओं, भोजनालय और परिसर में कहीं भी छात्रो तथा छात्राओं के जोड़े में बैठने पर रोक लगा दी है। परिपत्र में कहा गया, हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक बाध्यताओं और अभिभावकों की शिकायतों के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों एवं छात्राओं के बीच अनपयुक्त संवाद पर कड़ाई से रोक लगाई जाती है। विश्वविद्यालय के निदेशक मियां जावेद ने कहा, हमने अभिभावकों की शिकायत पर छात्रों एवं छात्राओं के युगल में बैठने पर रोक लगा दी है। अभिभावकों ने विशेषकर कक्षा में लड़के और लड़कियों के साथ बैठने पर एतराज किया था।

 

मियां जावेद ने बताया, अभिभावकों और कुछ विद्यार्थियों की शिकायतों पर विचार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और उसके बोर्ड ने लड़के और लड़कियों के जोड़े में बैठने पर रोक लगाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, लड़के और लड़कियां अकादमिक चर्चा के लिए समूह में एकसाथ बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है और हमें लड़के-लड़कियों के साथ बैठने की इस संस्कृति को निरूत्साहित करना है। सरगोधा विश्वविद्यालय पहला सार्वजनिक संस्थान है जिसने हाल के समय में इस तरह की पाबंदी लगाई है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, सरगोधा विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर, इस्लामी परंपरा, सांस्कृतिक तथा धार्मिक बाध्यता, इस्लामिक देश, सार्वजनिक संस्थान, Pakistan, Sargodha University, University campus, cultural and religious bindings, Islamic cultural norms, Islamic Country, publ
OUTLOOK 17 May, 2016
Advertisement