पाकिस्तानी विदेश मंत्री की गुहार, ‘पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को भारतीय चश्मे से न देखे अमेरिका’
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सिर्फ भारत के साथ रिश्ते या अफगान मुद्दे के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से खबर दी है कि कुरैशी ने शनिवार को कहा कि यह उम्मीद करना गलत होगा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को एक दिन में सुलझाया जा सकता है।
Pak-US ties should not be viewed only through Afghan or Indian lens: FM Qureshi
— Dawn.com (@dawn_com) 6 October 2018
https://t.co/1LqhYddT0Z
कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय परिस्थितियां बदलती हैं और जरूरतें भी बदलती हैं लेकिन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में पाकिस्तान के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए।
अमेरिका की 10 दिवसीय यात्रा से वापस लौटने के बाद मुलतान में उन्होंने कहा कि यह सही नहीं होगा कि हमारे (अमेरिका-पाकिस्तान) संबंधों को सात दशक पीछे जाकर अफगान के परिप्रेक्ष्य में या भारतीय चश्मे से देखा जाए।
विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी प्रशासन को यह समझाने का प्रयास किया।