Advertisement
29 May 2016

पाक ने कंडोम के विज्ञापन पर लगाई पाबंदी, नहीं चाहता बच्चों को हो जानकारी

google

पाक नियामक ने गर्भनिरोधकों के विज्ञापन में अनचाही सामग्री की कई शिकायतों के बाद यह फैसला दिया है। पीईएमआरए के नोटिस में कहा गया है, 'आम जनता को इन उत्पादों के बारे में बच्चों को जानकारी हो जाने का डर है। वे इन उत्पादों के प्रयोग और इनकी विशेषताओं को लेकर जिज्ञासु हो सकते हैं।'

इसमें आगे कहा गया है कि जो इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करेगा और ऐसे विज्ञापन प्रसारित करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान सेक्स और परिवार नियोजन को लेकर अपनी सख्त रूढ़िवादी नैतिकता के लिए कुख्यात है और वहां कई लोग इन विषयों पर बात करना पसंद नहीं करते हैं।

पाकिस्‍तान में पाश्‍चात्‍य सभ्‍यता के प्रचार और प्रसार को रोकने के लिए समय समय पर इस तरह के प्रशासनिक उपचार किए जाते रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, कंडोम, विज्ञापन, प्रतिबंध, इस्‍लाम, बच्‍चों का ध्‍यान, pakistan, condome, advertisemrnt, ban, islam
OUTLOOK 29 May, 2016
Advertisement