Advertisement
25 March 2016

पाकिस्तान का रॉ अधिकारी को पकड़ने का दावा, भारतीय राजनयिक तलब

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘विदेश सचिव ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने और बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में डिमार्श के माध्यम से अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की।

बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने कल अधिकारी की पहचान कुल यादव भूषण के तौर पर की। उन्होंने आरोप लगाया कि वह भारतीय नौसेना में कमांडर स्तर के अधिकारी थे और रॉ में काम कर रहे थे। बुगती ने दावा किया कि भूषण बलूचिस्तान में जातीय हिंसा फैला रहे आतंकवादियों और अलगाववादियों के साथ संपर्क में थे। मंत्री ने यह नहीं बताया कि अधिकारी को किस जगह गिरफ्तार किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, RAW, Gautam Bambawale, भारतीय उच्चायुक्त, रॉ, पाकिस्तान
OUTLOOK 25 March, 2016
Advertisement