Advertisement
17 October 2017

पाकिस्तान: चुनाव आयोग ने किया 261 जनप्रतिनिधियों को निलंबित, ये थी वजह

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने संपत्तियों और देनदारी की जानकारी मुहैया नहीं कराने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद समेत 260 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय, प्रांतीय असेंबली और सीनेट के कुल 261 सदस्यों को निलंबित कर दिया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक सात सीनेटर, 71 एमएनए, पंजाब असेंबली के 84 सदस्य, सिंध असेंबली के 50 सदस्य, खैबर पख्तूख्वा के 38 सदस्य और बलूचिस्तान के 11 सदस्यों को निलंबित किया गया है।

Advertisement

दरअसल चुनाव आयोग ने संसद और प्रांतीय असेंबली के सदस्यों को अपनी, पति-पत्नी और निर्भर रहने वाले लोगों की संपत्तियों और देनदारी का विवरण 30 सितंबर उपलब्ध कराने को कहा था और ऐसा नहीं करने वालों को उनकी सदस्यता रद्द करने की चेतावनी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, EC, suspends 261 lawmakers, not giving details, assets and liabilities
OUTLOOK 17 October, 2017
Advertisement