Advertisement
15 November 2022

तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, पाक मीडिया की रिपोर्ट

ट्विटर/एएनआई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री शरीफ इससे पहले भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्हें इस साल जनवरी और इससे पहले जून 2020 में भी कोरोना हो चुका है।

मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी तबियत दो दिनों से ठीक नहीं थी। आज डॉक्टर की सलाह पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव आया। आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे प्रधानमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना करें।

Pakistan PM Shehbaz tests positive for Covid-19, reports Pakistan Media

(File photo) pic.twitter.com/U3Arnveej1

Advertisement

— ANI (@ANI) November 15, 2022

बता दें कि शहबाज शरीफ हाल ही में लंदन से लौटे थे, जहां उन्होंने अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। ऐसी खबरें थी कि दोनों भाइयों की यह मुलाकात पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan PM, Shehbaz Shareef, tests positive, Covid-19, reports Pakistan Media
OUTLOOK 15 November, 2022
Advertisement