Advertisement
21 March 2015

पाकिस्तान ने भारत की 57 नौकाओं को छोड़ा

पीटीआई

बयान के अनुसार भारत के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी पीएमएसए के अधिकारियों के साथ नौकाओं की वापसी के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए नौ मार्च को कराची का दौरा किया था। विदेश कार्यालय के अनुसार, पीएमएसए ने जहां नौकाओं को अच्छी हालत में रखा है, वहीं उसने नौकाओं को मामूली मरम्मत के बाद समुद्र में संचालित करने लायक बनाने के लिए यात्रा कर रहे दल को पूरा सहयोग दिया। इसके बाद आज नौकाओं को समुद्री सीमा तक लाया गया, जहां इन्हें भारतीय पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया।
भारतीय मछुआरों और नौकाओं द्वारा पाकिस्तान के जलक्षेत्र में चले जाने पर अक्सर पीएमएसए के अधिकारी इन्हें पकड़ लेते हैं। सामान्य तौर पर पकड़ी गईं नौकाएं समुद्र में संचालित करने लायक नहीं रहतीं और इन्हें लौटाया नहीं जाता। लेकिन बयान के अनुसार प्रधानमंत्री से इन नौकाओं को वापस करने का निर्देश मिलने के बाद पीएमएसए ने इन्हें इनके मालिकों को लौटाने के लिए खासे प्रयास किए। पाकिस्तान और भारत समुद्री जलक्षेत्र के उल्लंघन के मामले में एक दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार भी करते रहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, भारत, मछुआरे, नौकाएं, समुद्र, नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 21 March, 2015
Advertisement