Advertisement
17 October 2016

पाकिस्तान: बिलावल के शर्मनाक बोल, मोदी को कहा कश्मीर का कसाई

एएफपी

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे बिलावल भुट्टो ने रविवार को कराची के कारसाज में एक रैली में कहा कि मोदी अतिवादी हैं। भुट्टो ने कहा, मैंने कहा है कि मोदी एक अतिवादी हैं और उनसे कोई आशा नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी कश्मीर में हो रहे अत्याचार से सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए ही पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक उन्होंने मोदी को गुजरात और कश्मीर का कसाई कहा। कश्मीरियों की दशा को उजागर करते हुए 28 वर्षीय भुट्टो  ने कहा कि घाटी के लोग आत्मनिर्णय के अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गौरतलब है कि कल गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का जनक करार दिया था।

भुट्टो ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नीतियों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन कारणों से पाकिस्तान कमजोर हुआ है। रैली में उन्होंने कहा, मियां साहिब आप राष्ट्रीय कार्रवाई योजना को लागू करने में नाकाम रहे हैं। भुट्टों ने पाकिस्तान सरकार के सामने चार मांगें रखते हुए धमकी भी दी कि अगर ये पूरी नहीं की गईं तो वह 27 दिसंबर को एक लंबे मार्च की घोषणा करेंगे। इन मांगों में राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति का गठन, पनामा पेपर पर उनकी पार्टी के विधेयक को पारित किया जाना, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रस्ताव को लागू करना और विदेश मंत्री की फौरन नियुक्ति शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिलावल भुट्टो जरदारी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पीपीपी अध्यक्ष, नरेंद्र मोदी, गुजरात का कसाई, भारत, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान, नवाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो, उड़ी आतंकी हमला, Bilawal Bhutto Zardari, Pakistan Peoples Party, PPP President, Narendra Modi, Butcher of Gujrat, I
OUTLOOK 17 October, 2016
Advertisement