Advertisement
22 July 2016

कंदील बलोच के पिता बोले, बेटे को देखते ही गोली मार देनी चाहिए

google

अपने बेटे के बारे में जब कोई उनसे पूछता है तो बलोच के पिता अनवर अज़ीम कहते हैं कि 'उसे सज़ा हो जाए, मैं तो कहता हूं उसे देखते ही गोली मार दीजिए। उसने मेरी बच्ची का दम घोंट दिया।' मीडिया के मुताबिक बलोच के माता-पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद बेहद दुखी हैं।

अज़ीम बताते हैं 'हमें तो नशा दे दिया गया था, हम ऊपर सोए रहे। उसने ज़रूर हमें आवाज़ दी होगी।' अज़ीम अपने बेटी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन साथ ही वसीम को 'पागल' भी करार देते हैं।

वहीं बलोच की मां  कहती हैं कि उनकी बेटी उनसे अपने सारे राज साझा करती थीं। वह कहती हैं 'हम मां और बेटी, अपने सारे सुख दुख बांटती थी। वह मुझसे कहती थी, तेरी बेटी बहुत मेहनत कर रही है, देखना वो बहुत आगे जाएगी।' बलोच की मां ने कहा मैं और मेरे पति गहरी नींद में थे। हमें नशे वाला दूध पिला दिया गया था। सुबह मैंने कंदील को नाश्ते के लिए आवाज़ दी लेकिन वह नहीं उठी।' एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्‍तान, कंदील बलोच, हत्‍या, भाई वसीम, मॉडल, अनवर अजीम, pakistan, qandeel baloch, anwar azeem, waseem, model, murder
OUTLOOK 22 July, 2016
Advertisement