09 March 2015
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम शाहीन-3 के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन एवं तकनीकी आयाम की अभिपुष्टि करना था।
उसने कहा, अरब सागर में इसके प्रभाव बिंदु के साथ मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर रणनीतिक योजना प्रभाग के कई अधिकारी, रणनीतिक बल, वैग्यानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियर उपस्थित थे।
रणनीतिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम करार दिया।
Advertisement
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्टपति ममनून हुसैन ने मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और इससे जुड़ी टीम को इस उपलब्धि को लेकर मुबारकबाद दी।
पिछले महीने पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर थी।