07 June 2021
पाकिस्तान में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, कम से कम 30 लोगों की मौत, 50 घायल
पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 50 लोग मारे गए। जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘रेडियो पाकिस्तान’ ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घोतकी शहर के नजदीक रैईती तथा ओबारो रेलवे स्टेशन के बीच ‘सर सैय्यद एक्सप्रेस’ की ‘मिलात एक्सप्रेस’ से टक्कर हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की है। बचाव एवं राहत कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
Advertisement