Advertisement
25 March 2015

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हथियार चाहिए

गूगल

पाकिस्तान सरकार के एक शीर्ष सलाहकार का कहना है कि उनके देश को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए कम दूरी की मारक क्षमता वाले रणनीतिक परमाणु हथियारों की जरूरत है। हालांकि उन्होंने इन चिंताओं को खारिज किया कि यह परमाणु युद्ध के जोखिम को बढा सकता है।

खालिद किदवई ने पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के जखीरे की सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं खारिज करते हुए कहा कि इसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय मौजूद हैं और विश्लेषकों ने इन्हें विश्व का सबसे तेजी से बढ़ते परमाणु हथियार बताए हैं।

पाकिस्तान द्वारा युद्ध में प्रयोग के लिए कम दूरी के हथियारों के साथ लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियार बनाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये चिंताएं व्यक्त की गई हैं कि देश में इस्लामी आतंकवादियों के खतरे के कारण ये हथियार गलत हाथों में जा सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, भारत, परमाणु हथियार, इस्लाम, आतंकवाद
OUTLOOK 25 March, 2015
Advertisement